मनपा चुनाव प्रभाग रचना : सुनवाई प्रारंभ

नागपुर। ङनामेस)। नागपुर महानगर पालिका के आम चुनाव की प्रभाग रचना का प्रारूप 1 फरवरी को घोषित किया गया था, जिसके बाद मनपा को 132 आपत्तियां एवं सुझाव प्राप्त हुए हैं. सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के छत्रपति सभागृह में मनपा को प्राप्त 132 में से 109 आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई की गई. उक्त सुनवाई राज्य के चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रधान सचिव (वन) बी.वेणुगोपाल रेड्डी ने की. सोमवार दोपहर 12 बजे छत्रपति सभागृह में सुनवाई की शुरूआत हुई, जो शाम 6.30 बजे तक जारी रही. स्क्रीन पर प्रभाग रचना का प्रारूप दिखाकर प्रभागों की सीमा व अन्य जानकारी देकर सुनवाई की गई. इसमें विविध पार्टियों के पार्षद, कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और वॉर्ड के नागरिकों ने आपत्तियां और सुझाव भेजे हैं. प्रभाग रचना के संदर्भ में मनपा को 132 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए हैं. इसमें प्रभाग सीमा के संदर्भ में 99, आरक्षण के संदर्भ में 19, प्रभाग में समाविष्ट वॉर्ड के नामों के संदर्भ में 9 व अन्य 5 सुझावों का समावेश है. इस सुनवाई के दौरान विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगरे-वर्मा, जिलाधिकारी विमला आर., मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, चुनाव आयोग के उपायुक्त अविनाश सणस, उपायुक्त निर्भय जैन, सहायक आयुक्त  महेश धामेचा तथा चुनाव विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

 156 सदस्यों के लिए 52
प्रभागों के प्रारूप नक्शे घोषित
नागपुर महानगरपालिका चुनाव के लिए कुल 156 सदस्यों के लिए 52  प्रभाग के प्रारूप नक्शे घोषित किए गए हैं. घोषित सभी 52 प्रभाग 3-3 सदस्यों के हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *