नागपुर। (नामेस)। नागपुर शहर में चेन स्नैचर और बैग लिफ्टरों ने एक ही दिन में आतंक मचाते हुए तीन वारदात को अंजाम दिया। अंबाझरी और बजाज नगर पुलिस थाना अंतर्गत सामने आई इन घटनाओं के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है, जिनके आधार पर ही इन आरोपियों की तलाश की जा रही है। बजाज नगर पुलिस थाना अंतर्गत प्लॉट क्रमांक 1, वर्षा अपार्टमेंट अत्रे लेआउट निवासी प्रतिभा रमेश डिडोलकर (80) राज राजेश्वरी मंदिर, अत्रे लेआउट से दर्शन कर पैदल अपने घर जा रही थी। उसी दौरान दुपहिया पर सवार होकर आए दो अज्ञात आरोपियों ने पीछे से आकर उनके हाथ का बैग छीन लिया तथा भाग गए। बैग में 10,000 की नगदी सहित बैंक की पासबुक रखी हुई थी। दूसरी घटना भी बजाजनगर परिसर में घटित हुई। 338 शंकर नगर निवासी श्रीमती संगीता रमाकांत नेहरे (57) अपनी बस्ती की चार से पांच महिलाओं के साथ पैदल शंकर नगर मैदान में स्थित हनुमान मंदिर की ओर जा रहीं थी। उसी दौरान 25 से 30 आयु वर्ग का एक आरोपी दुपहिया पर सवार होकर वहां पहुंचा और फरियादी के हाथ का पर्स छीन कर भाग गया। पर्स में 21,000 की नकदी व मोबाइल फोन रखा हुआ था। छीना झपटी की तीसरी घटना अंबाझरी पुलिस थाना अंतर्गत सामने आई है। किनखेड़े लेआउट भरतनगर निवासी सुशीला मुकेश कुमार जयसवाल (65) रविवार शाम को अपने घर के सामने ही टहल रहीं थी। उसी दौरान दुपहिया पर सवार होकर पीछे से आया एक आरोपी सुशीला के गले से 90,000 कीमत का मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गया। पुलिस इन तीनों ही घटनाओं को एक ही गैंग द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका व्यक्त कर रही है। इसके चलते पुलिस ने इस घटना के तुरंत बाद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की, जिसमें दो घटनाओं को एक ही आरोपी द्वारा अंजाम दिए जाने की जानकारी है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले दर्ज किए हैं और आगे की जांच कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu