नई दिल्ली। (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिये जाने को चुनौती देते हुए सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका दायर की है। लखीमपुर खीरी में पिछले साल 3 अक्तूबर को हुई हिंसा में 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी। मृत किसानों के परिवारों के 3 सदस्यों ने हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के 10 फरवरी के जमानत आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह फैसला कानून की नजर में टिकने लायक नहीं है, क्योंकि इस मामले में राज्य द्वारा अदालत को कोई सार्थक और प्रभावी सहायता नहीं दी गई।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu