परिजनों ने दोपहिया गाड़ी नहीं दी तो चोरी करने लगी छात्रा

नागपुर। (नामेस)। परिजनों द्वारा कॉलेज जाने के लिए दोपहिया गाड़ी नहीं देने के चलते एक 21 वर्षीय सुशिक्षित छात्रा चोर बन बैठी। चोर भी ऐसी कि बड़े-बड़े चोर उसकी टेक्निक के आगे शर्मा जाएं। सीताबर्डी पुलिस की टीम ने इस छात्रा को चोरी की चौथी वारदात को अंजाम देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस युवती ने सीताबर्डी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से ही पिछले कुछ दिनों में 3 दुपहिया गाड़ियों को चुराया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय (बदला हुआ नाम) सीमा ककवानी बताया जा रहा है, जोकि न्यू कामठी परिसर में रहती है। सीमा बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा है। इसके साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास प्रैक्टिस भी कर रही है। उसके पिता चॉकलेट, बिस्किट आदि बेचने का काम करते हैं। सीमा माता-पिता की इकलौती संतान है। सीमा पिछले कुछ  कुछ दिनों से परिजनों से दोपहिया गाड़ी खरीद कर देने की जिद कर रही थी, परंतु आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से उसके परिजन उसे गाड़ी खरीद कर नहीं दे पा रहे थे। इसके बाद सीमा ने कहीं से एक डुप्लीकेट मास्टर चाबी प्राप्त की और शहर में दुपहिया चोरी की वारदात को अंजाम देने लगी। इसके लिए उसने शहर के बीचोंबीच स्थित सीताबर्डी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में रखी लोगों की गाड़ियों को चुराना शुरू किया। एक के बाद एक करीब 3 दुपहिया गाड़ियां को सीमा मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से चुरा चुकी थी, परंतु वह इस बात से बेखबर थी कि उसकी सारी हरकत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो रही थी। डुप्लीकेट चाबी की मदद से सीमा दोपहिया गाड़ी चुराती थी और उसे पास ही स्थित दूसरे स्थान पर ले जाकर पार्क कर लावारिस रूप में छोड़ देती थी। दो-तीन दिन तक निगरानी करने के बाद मौका देखकर वह उस गाड़ी को वहां से ले जाती थी। इन तीनों गाड़ियों को उसने अपने एक साथी को दिया था, जिसकी भी तलाश पुलिस कर रही है।

सीसीटीवी कैमरों ने खोले राज
एक के बाद एक करीब 3 दुपहिया चोरी की घटनाएं सीताबर्डी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से होने के बाद   सीताबर्डी पुलिस के माथे पर भी बल पड़ गए थे। लिहाजा पुलिस ने इस पूरे परिसर में ट्रैप लगाया था। पुलिस के ट्रैप से अनजान जैसे ही सीमा चौथी गाड़ी को चुराकर वहां से निकली और उसे ले जाकर उसने दूसरी जगह पर पार्क कर दिया। करीब 2 दिन तक पुलिस उस गाड़ी की निगरानी करती रही, जैसे ही सीमा उस गाड़ी को वहां से ले जाने के लिए पहुंची पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *