पालघर। (एजेंसी)। ठाणे में बर्ड फ्लू (एविएन इंफ्लुएंजा) के मामले सामने आने के बाद अब पालघर में भी एक पोल्ट्री फार्म में भी इसकी पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जिले के वसई-विरार क्षेत्र में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू से संक्रमण के मामले पाए गए हैं। पालघर के जिला पशु चिकिस्ता अधिकारी डॉ. प्रशांत कांबले ने कहा कि पोल्ट्री फार्म में कुछ मुर्गियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जांच में पता चला कि ये पक्षी एच5एन1 वायरस से संक्रमित थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर नहीं है। डॉ. कांबले ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि पोल्ट्री फार्म पर कितने पक्षियों की मौत हुई है। इससे पहले इसी सप्ताह की शुरूआत में ठाणे जिले में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे। यहां शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव के एक पोल्ट्री फार्म में करीब 100 पक्षी मर गए थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu