नागपुर। (नामेस)। सदर पुलिस थाना अंतर्गत जीएसटी सेंट्रल एक्साइज के अधीक्षक द्वारा धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज करवाया गया है, जिसमें आॅफिस में सरकारी गाड़ी लगाने की लिए मंगवाए गए टेंडर में टूर्स एंड ट्रैवल्स कंपनी द्वारा जालसाजी कर कंपनी का टेंडर हासिल करने की कोशिश की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी त्रिलोकचंद भाईचं कुमरे (56) क्वार्टर क्रमांक 2, टाइप 3 सेमिनरी हिल निवासी जीएसटी सेंट्रल एक्साइज के सिविल लाइन स्थित आॅफिस में अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। आॅफिस में सरकारी कामकाज के लिए गाड़ियों की जरूरत थी, जिसके चलते सरकारी टेंडर निकाला गया था। 29 दिसंबर 2021 को जय श्रद्धा मां टूर्स एंड ट्रैवल्स के मालिक ने इस कंपनी का टेंडर भरा था, जिसमें यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की गोकुलपेठ शाखा के एक खाते का विवरण दिया था। जांच के दौरान इस खाते में जाली एंट्री पाई गईं, जिसे आरोपी द्वारा जी.एम. पोर्टल पर अपलोड किया गया था। धोखाधड़ी की बात का पता चलते ही इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420,465, 468 471 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu