नागपुर। (नामेस)। प्रताप नगर पुलिस थाना अन्तर्गत एक फाइनांस कंपनी के संचालक को उसके यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने करीब 33 लाख रुपये का चूना लगा दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया और उसके 4 अन्य साथियों की तलाश कर रही है। फाइनांस कंपनी में काम करने वाले इन सभी कर्मचारियों ने मिलकर जाली दस्तावेजों के आधार पर ग्राहकों को करीब 47 से अधिक दुपहिया गाड़ियां फाइनांस करके दी थी। जब ग्राहकों द्वारा इन गाड़ियों की किस्त नहीं भरी गई तो रिकवरी एजेंट ने उनके घरों की तलाश की। तब इस पूरी धोखाधड़ी की बात का पता चला और पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी निमश बृजमोहन लथड़ (45) प्लॉट क्रमांक 203, फ्लैट क्रमांक 246, राधाकृष्ण रेजिडेंसी बजाजनगर निवासी की हिंगना रोड पर लोकसुविधा नाम से फाइनांस कंपनी है। कंपनी से दुपहिया वाहन व तीन पहिया वाहन फाइनेंस किए जाते हैं। फरियादी ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके यहां काम करने वाले सेल्स मैनेजर सानू बाबूलाल राठौड़ (23) टिमकी निवासी और स्नेहा राजेंद्र धार्मिक (31) ने तीन अन्य कर्मचारियों इमरान हसन (30), जावेद शेख (35) और प्रशांत पद्माकर (30) के साथ मिलकर पिछले 2 साल से जाली दस्तावेजों के आधार पर करीब 47 दुपहिया वाहन ग्राहकों को फाइनेंस करके दिए थे। कुछ समय से जब ग्राहकों द्वारा फाइनेंस की गई गाड़ियों की किस्त जमा नहीं की गई तो फरियादी को कुछ शक हुआ। जब जांच की गई तो उनके ही कर्मचारियों द्वारा जालसाजी किए जाने के बात का पता चला। आरोपियों ने कंपनी को करीब 33,02,334 रुपए का चूना लगाया था। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 409, 34 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी शानू राठौड़ को भी गिरफ्तार किया है और उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu