नई दिल्ली। (एजेंसी)। दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग मामले में स्पेशल सेल की तफ्तीश में हुआ बड़ा खुलासा हुआ है. घर में मिले संदिग्ध बैग में आईईडी पाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 29 जनवरी की रात हिमाचल प्रदेश के कल्लू में पार्किग में खड़ी एक कार में हुए धमाके के तार गाजीपुर में बरामद आईईडी से जुड़े हैं. गाजीपुर में मिले आरडीएक्स के तार ओल्ड सीमापुरी से जुड़े पाए गए हैं. ओल्ड सीमापुरी में संदिग्ध बैग मिलने से पहले ही घर से किराएदार फरार हो गए थे. फिलहाल मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है. बैग के अंदर संदिग्ध सामान मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. एनएसजी की तफ्तीश में पता चला है कि बैग में आईईडी था. बम स्कायड के साथ ही स्पेशल सेल के सीसीपी एसीपी समेत कई इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद हैं. वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है. एफएसएल की टीम ने कार से जो ट्रेसेस यानी मैगनेट बरामद किए थे वो भी गाजीपुर से बरामद एक्सप्लोसिव से मेल खाते हैं. आज फिर इसी कड़ी में दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी के मकान से आईईडी बरामद हुए. स्पेशल सेल की टीम जांच में जुटी है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu