नई दिल्ली। (एजेंसी)। देश में करीब 40 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार से कम रही। उपचाराधीन (एक्टिव) मरीजों की संख्या गिरकर 5,37,045 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 44,877 नए मामले सामने आए, जबकि 684 मरीजों की जान गई। इस दौरान, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 73,398 की कमी दर्ज की गई। देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 97.55 और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.17 और साप्ताहिक दर 4.46 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में कोरोना के कुल 4,26,31,421 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4,15,85,711 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 5,08,665 तक पहुंच गई है। इस बीच, कोरोना रोधी टीकों की 172.81 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu