भीषण कार दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

नागपुर। (नामेस)। अकोला से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार कार का टायर फटने से हुई दुर्घटना में जबलपुर निवासी एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना कोंढाली से 2 किमी दूर निर्मल टेक्सटाइल मिल के सामने शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे के दरम्यान हुई. प्राप्त जानकारी अनुसार कोंढाली-अमरावती मार्ग पर अकोला से जबलपुर जा रही हुंडई एक्सेंट कार क्रमांक एमपी-20/सीएच-3041 के सामने का दाहिना बाजू का टायर फट गया, जिससे कार चालक अर्चना संदीप अग्रवाल (57) का कार पर से नियंत्रण छूट गया. इससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार तीन पलटी खाकर कोंढाली-अमरावती लेन पर खड़ी हो गई. इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार जबलपुर मध्य प्रदेश निवासी अनुपम विनोदकुमार गुप्ता (50), उनकी पत्नी रेणु अनुपम गुप्ता (45) तथा पुत्र अक्षद अनुपम गुप्ता (27) की मौके पर ही मृत्यु हो गई. कार चालक महिला अर्चना अग्रवाल और मृतक अनुपम गुप्ता की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटनाग्रस्त कार मृतक अनुपम गुप्ता की है. इस भीषण दुर्घटना के दृश्य विचलित करनेवाले थे, क्योंकि तीनों मृतकों के सिर बुरी से फट चुके थे. सौभाग्य से जब कार दूसरी लेन पर आकर गिरी तब सामने से कोई वाहन नहीं आया.

आॅटो चालकों ने पुलिस को दी जानकारी
कोंढाली के आॅटो चालक रमजान पठान तथा अरुण ठवले ने दुर्घटना की जानकारी कोंढाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले, हेड कांस्टेबल भोजराज तांदुलकर, सुनील बन्सोड, रविंद्र बांबल, सुखदेव धुलधुले, मंगेश धारपुरे, गौरव मोकडे तथा राष्ट्रीय महामार्ग पुलिस खुसार्पार यातायात मदद केंद्र के पुलिस उपनिरीक्षक गणेश कुमार भोयर तथा पुलिस कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. इस हादसे के कारण कोंढाली-अमरावती मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया था. कोंढाली पुलिस ने हादसे में गंभीर घायल कार चालक अर्चना संदीप अग्रवाल को एम्बुलेंस से नागपुर के निजी हॉस्पिटल में रवाना किया. कार से तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए काटोल के ग्रामीण हॉस्पिटल भेजा गया. घटनास्थल पर काटोल के उप विभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव, महामार्ग पुलिस दल के संजय पांडे, शरद मेश्राम ने पहुंचे, मामले की जांच कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *