नागपुर। (नामेस)। शहर में इन दिनों चोरी की वारदात में भारी वृद्धि हो गई है. बीते दिन सोनेगांव और अजनी पुलिस थाना क्षेत्रों में सूने घर का फायदा उठाकर चोरों ने 5 लाख से अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया. पहली घटना सोनेगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत हुई, जब सूने घर में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे करीब 2.39 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के समय घर के सभी लोग मध्यप्रदेश में अपने रिश्तेदारों के घर विवाह समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनेगांव परिसर स्थित प्लॉट नंबर 10, एसबीआई कॉलोनी सोमालवाड़ा वर्धा रोड निवासी सुरेंद्र काला प्रसाद सूर्यवंशी (55) अपने परिवार के साथ घर को ताला लगाकर रिश्तेदार के यहां सिवनी में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखे लोहे की अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण नगदी 15,000 सहित करीब 2,39,000 के माल पर हाथ साफ कर लिया। जब वे विवाह समारोह से घर लौटे तो उन्हें घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ नजर आया और अंदर का सारा सामान भी बिखरा हुआ दिखाई दिया। अलमारी से आभूषण व नकदी भी गायब दिखे। चोरी होने की बात का पता चलते ही उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 454 457 380 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
बंद घर से चोरों ने उड़ाया 2.38 लाख का माल
दूसरी घटना में अजनी पुलिस थाना अंतर्गत न्यू ज्ञानेश्वर नगर में रहने वाला एक परिवार अपने घर में ताला लगा कर शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाकर करीब 2,38,000 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजनी परिसर के प्लाट नंबर 70, न्यू ज्ञानेश्वर नगर निवासी फरियादी राजेश मधुकर राव भागवत परिवार के साथ घर को ताला लगाकर हार्दिक लॉन में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखी लकड़ी की अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण व नगदी 1,50,000 सहित करीब 2,38,000 के माल पर हाथ साफ कर लिया। फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।