ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले धर दबोचे

 नागपुर। (नामेस)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) नागपुर द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के लैपटॉप और अन्य सामान चुराने वाले चोरों को धर दबोचा. आरोपियों के नाम कलामपुर उर्फ कलालपुर उत्तरप्रदेश निवासी जाविर अहमद बुन्दू (40) और चमन पार्क, इंद्रा विहार, दिल्ली निवासी मोहम्मद तयैब मोहम्मद हासिम (57) बताया गया है. आरपीएफ ने उनके पास से 2 लैपटॉप, 2 मोबाइल और जरूरी कागजात समेत 1,53,408 रुपये का माल बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर निवासी नाविन्य दिलीप चिमुरकर (27) ने स्टेशन पर आॅन ड्यूटी आरपीएफ जवान को बताया कि वह प्लेटफार्म 8 पर ट्रेन 22190 दुरंतो एक्सप्रेस के एस-2 में सीट 24 पर मुंबई से नागपुर का सफर कर पहुंचे, लेकिन इस बीच किसी ने उनका लैपटॉप चुरा लिया, जिसकी कीमत 43,508 रुपये है. उनकी एफआईआर दर्ज होने के बाद आरपीएफ ने जांच शुरू की. इस बीच डीएससीआर नागपुर के माध्यम से अन्य शिकायत प्राप्त हुई. डेड़ गांव, जिला अहमदनगर निवासी प्रशांत आनंदराव राखुंडे (32) ट्रेन 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस के कोच एस/1 में सफर कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने उनका बैग चोरी कर लिया. ट्रेन के अजनी पार होने के बाद चोरी का पता चला. बैग में लैपटॉप, नगद 2500 रुपये, पेनड्राइव, जरूरी कार्ड और कागजात के समेत करीब 90,000 रुपये से ज्यादा का सामान था.

सीसीटीवी में नजर आये संदिग्ध
मामला दर्ज होते ही आरपीएफ ने जांच की. ट्रेनों के आने के समय के सीसीटीवी रिकार्डिंग की बारीकी से जांच करने पर 2 संदिग्ध व्यक्ति नजर आये. जांच टीम ने संदिग्ध लोगों की फोटो शेयर करके स्टेशन परिसर में कड़ी निगरानी शुरू की गई. इस दौरान रिजर्वेशन काउंटर पर दोनों आरोपी दिखाई दिये. तुरंत ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उनके पास से आरपीएफ को 2 लैपटॉप, 2 मोबाइल, डाटा केबल व अन्य कागजात मिले. कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरियों की कबूली दी. उन्होंने बताया कि वे दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. यहां मोमिनपुरा में एक लॉज में किराए का कमरा लेकर ठहरे हुए हैं. दोनों शहर में मास्क बेचकर तथा स्टेशन एरिया में यात्री बनकर चोरियां करते थे. तुरंत ही सारा माल जब्त करके आगे की कार्रवाई जीआरपी के सुपुर्द कर दी गई. उक्त कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय के मार्गदर्शन में पीआई आरएल मीना एएसआई सीताराम जाट, एपीआई मनोज धायगुडे, सतीश वैद्य, नवीन कुमार सिंह, जवाहर सिंह, अजय सिंह, तथा सीसीटीवी यूनिट में कुंदन फुटाने, लादे आदि द्वारा पूरी की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *