गर्लफ्रेंड के साथ बैठे युवक को नसीहत देने से उपजा था विवाद

नागपुर। (नामेस)। गर्लफ्रेंड के साथ बैठे युवक को नसीहत दिए जाने से उपजे विवाद में अपराधी राज इलमकर को हत्या के इरादे से अगवा किया गया था. पुलिस की सतर्कता से हत्या की वारदात टल गई थी. जरीपटका पुलिस ने एक नाबालिग के बंदी बनाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रधार लोकेश सहारे फरार है. ज्ञात हो कि बुधवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने राज के कुशीनगर स्थित घर पर हमला करके तोड़फोड़ की थी. राज दयानंद पार्क के पास होने का पता चलने पर वहां पहुंचे. वहां हथियार की नोंक पर राज को अगवा करके आॅटो में ले गए. इसी बीच हत्या के इरादे से राज को अगवा किए जाने का पता चलते ही पुलिस हरकत में आ गई. उसने तत्परता बरतते हुए नंदनवन के केडीके कॉलज के पास नाले में राज को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया. इस रंजिश की शुरूआत तीन दिन पहले हुई थी. ताजा वारदात के सूत्रधार अपराधी लोकेश सहारे का मित्र दयानंद पार्क में गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक अवस्था में बैठा था. उसे देखकर राज ने सही तरह से बैठने की नसीहत दी. गर्लफ्रेंड के सामने नसीहत दिए जाने से तिलमिलाए युवक ने फोन करके लोकेश को बुला लिया. लोकेश और राज के बीच मारपीट हो गई. लेकिन वह विवाद वहां खत्म हो गया. बुधवार की दोपहर राज और लोकेश का सामना हो गया. राज ने साथियों की मदद से लोकेश की पिटाई कर दी, जिससे लोकेश आगबबूला हो गया. उसने अपने 14 से 15 साथियों को इकट्ठा किया. उनके साथ राज की हत्या के इरादे से आॅटो तथा बाईक में सवार होकर कुशीनगर आया. उनका इरादा किसी भी सूरत में राज को जीवित नहीं छोड़ने का था. लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनका खेल बिगाड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *