नागपुर। (नामेस)। पेंशन नगर घनी बस्ती में घरेलू गैस की चल रही कालाबाजारी का पुलिस ने पदार्फाश किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आॅटो चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 2,61,500 रुपए का माल भी जब्त किया है। आरोपी तीन पहिया वाले आॅटो में मशीन की सहायता से गैस भर रहे थे। क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम ने गोपनीय जानकारी मिलने के बाद छापामार कार्यवाही कर इसका पदार्फाश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम को गोपनीय जानकारी मिली थी कि पेंशन नगर घनी बस्ती एरिया में कुछ लोग घरेलू गैस सिलेंडर से थ्री व्हीलर आॅटो में गैस भर रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी आनंद राजेश्वर गोरे (35) पेंशन नगर प्लॉट नंबर 102/6 (सी) ज्वाला माता मंदिर के पास गिट्टीखदान निवासी व शेख जोहेब अब्दुल रहमान (40) प्लॉट नंबर 102, राठौड़ लेआउट अनंत नगर निवासी को परिसर के लोगों की जान को धोखे में डालकर लापरवाही से घरेलू गैस सिलेंडर से मशीन की सहायता से आॅटो में गैस भरते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इस कार्रवाई के दौरान एक गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक मशीन, आॅटो एक होंडा एक्टिवा गाड़ी सहित करीब 2,61,500 के माल को पुलिस ने जब्त किया है। इस कार्रवाई को डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते, सहायक पुलिस निरीक्षक पवार, पुलिस उपनिरीक्षक मोहेकर, पुलिस उपनिरीक्षक तांबूसकर, पुलिस हवलदार राजेश तिवारी, सिपाही श्यामकडू, सुनील कुमार, रवि साहू, शेषराव राउत, रोनाल्ड ऐंथोनो, प्रशांत कोडापे, आशीष ठाकरे, महेंद्र सड़माके के ने मिलकर अंजाम दिया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu