नागपुर। (नामेस)। जरीपटका पुलिस थाना अंतर्गत आरोपी ने गृहनिर्माण सहकारी संस्था के एक प्लॉट के जाली दस्तावेज तैयार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, परंतु जांच के दौरान ये दस्तावेज जाली होने की बात का पता चलते ही आरोपी के खिलाफ जरीपटका पुलिस थाने में धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरीपटका परिसर के पंचशील गृहनिर्माण सहकारी संस्था डॉ. आंबेडकर कॉलोनी कामठी रोड निवासी कबडू निंबाजी सहारे (60) यह प्लाट क्रमांक 65, कामठी रोड स्थित गृहनिर्माण सहकारी संस्था में सचिव के रूप में 2016 से कार्यरत हैं। संस्था ने प्लॉट क्रमांक 69 संस्था ने अपने काम के लिए खाली छोड़ी हुई थी। साल 1999 से 2 फरवरी 2022 के दरमियान इस जगह पर आरोपी मुकेश सुदाम देशभ्रतार (58) प्लॉट क्रमांक 47 डॉ. आंबेडकर कॉलोनी, कामठी रोड निवासी ने अतिक्रमण करके रखा था। इसके चलते कोर्ट में भी इसके खिलाफ मामला चल रहा था। इस मामले में आरोपी ने प्लॉट क्रमांक 69 से संबंधित कागजात कोर्ट में भी पेश किए थे। जब इन कागजात की जांच की गई तब पता चला कि आरोपी ने यह कागजात जाली रूप से तैयार किए थे और उन्हें कोर्ट में भी पेश कर कोर्ट को भी गुमराह किया था। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 447 465, 467 471 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu