नई दिल्ली। (एजेंसी)। नरेंद्र मोदी की सरकार ने आम बजट 2022 के अगले ही दिन केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी. सरकार ने बहुप्रतीक्षित महंगाई भत्ता (डीए) में वृद्धि का केंद्र सरकार ने भी ऐलान कर दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 14 फीसदी बढ़ा दिया है. इससे उनकी सैलरी में जबर्दस्त इजाफा होने जा रहा है. केंद्र का यह फैसला केंद्र सरकार के कर्मचारियों की उम्मीद से बहुत ज्यादा है.
सिर्फ सीपीएसी के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद थी कि डीए में 3 फीसदी की वृद्धि होगी, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में उम्मीद से करीब 5 गुणा ज्यादा का इजाफा कर दिया है. सरकार की इस घोषणा से केंद्रीय कर्मचारी बेहद खुश हैं. डीए में जो बढ़ोतरी की गयी है, उसका लाभ सिर्फ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसी) के कर्मचारियों को ही मिलेगा.