नई दिल्ली। (एजेंसी)। चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली सुप्रीमकोर्ट की कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र से 6 न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश की है। इस कॉलेजियम में जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एएम खानविल्कर भी शामिल है। कॉलेजियम ने एक फरवरी को विचार-विमर्श किया और पूनम ए. बांबा, नीना बंसल कृष्ण, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदीरत्ता, स्वर्ण कांता शर्मा और सुधीर कुमार जैन के नामों की सिफारिश की। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद के लिए जिन अधिकारियों के नाम की सिफारिश की गई है, उनमें 3 महिला न्यायिक अधिकारी हैं। अदालत में इस समय 30 न्यायाधीश है, जबकि न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 60 है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu