नागपुर। (नामेस)। अंबाझरी पुलिस थाने के गोकुलपेठ परिसर में बिजली का बिल भरकर अपने घर लौट रहे एक वरिष्ठ नागरिक को नकली पुलिस बता कर 2 अज्ञात युवकों ने लूट लिया। शिकायत मिलने के बाद अब शहर भर में पुलिस इन दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी नीलकंठ रेवाजी रंगारी (68) प्लॉट क्रमांक 484, आंबेडकर नगर धरमपेठ निवासी सोमवार दोपहर करीब 11:45 बजे रामनगर स्थित एमएसईबी के आॅफिस में बिजली का बिल भर कर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर एक अज्ञात युवक उनके पास आया और खुद को पुलिस बताते हुए कहा कि आगे मर्डर हुआ है। उसे अपने कीमती सामान को निकालकर जेब में रखने के लिए कहा। उसी दौरान एक अन्य आरोपी पैदल फरियादी के पास आया और उसने भी आगे मर्डर होने की झूठी जानकारी दी। इसके बाद नीलकंठ ने अपने पास की सोने की चेन, अंगूठी व नगदी सहित करीब 52,097 रुपये के माल को आरोपी के दिए रुमाल में रख दिया। उसी दौरान आरोपियों ने नजर चुराकर सारे माल को गायब कर खाली रुमाल नीलकंठ को थमा दिया और एक ही बाइक पर बैठ पर वहाँ से निकल गए। धोखाधड़ी की बात का पता चलते ही फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,170,34 के तहत मामला दर्ज आरोपियों की तलाश कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu