मुंबई. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले फिर बोले. फिर हो गया विवाद. महात्मा गांधी की 74 वीं पुण्यतिथि के दिन वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह कह दिया कि नाथुराम गोडसे ने महात्मा गांधी का वध किया. नाना पटोले ने जब यह बयान दिया, तो अचानक उनका ध्यान गया कि वो यह क्या बोल गए हैं. फिर तुरंत उन्होंने अपने शब्द वापस लिए और गोडसे को आतंकी और गांधी को हीरो बताया. लेकिन नाना पटोले बयान दे चुके थे, विवाद पैदा हो गया. कांग्रेस हमेशा से महात्मा गांधी का ‘वध’ शब्द पर आपत्ति जताती आई है. ऐसे में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष होते हुए नाना पटोले से कोई इस तरह की गलती की उम्मीद कैसे कर सकता है? महात्मा गांधी का ‘वध’ शब्द नाथुराम गोडसे के समर्थकों द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता रहा है, ऐसे मुट्ठी भर कुछ कट्टर सांप्रदायिक लोग गोडसे द्वारा गांधी जी की हत्या को सही ठहराते हैं और इस हत्या के लिए ‘वध’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं. ये चंद लोग भारत के बंटवारे के लिए और पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के लिए गांधी जी को दोषी मानते हैं. पटोले को शायद ‘वध’ शब्द के सही अर्थ का ज्ञान नहीं है, अक्सर वो क्या बोल जाते हैं, इसका उन्हें भान नहीं है. ऐसे में उन्हें कुछ बोलने से पहले कम से कम आघाडी सरकार में अपने सहयोगी शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान ही सुन लेना चाहिए था. संजय राउत ने गोडसे समर्थकों से सवाल करते हुए रविवार को कहा, ‘अगर गोडसे इतने ही बड़े हिंदुत्ववादी थे तो उसने निहत्थे फकीर गांधी को गोली क्यों मारी, जिन्ना को क्यों नहीं मारा? पाकिस्तान का प्लान तो जिन्ना का था.’
नाना पटोले को करें मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती
नाना पटोले के ‘गांधी वध’ वाले बयान पर बीजेपी की ओर से भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नाना पटोले को तुरंत मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करवाने की जरूरत है. प्रवीण दरेकर ने कहा कि जो भी उनके पेट में होता है, होंठ पर आ जाता है. ना सोचते हैं, ना विचारते हैं, बस पटोले पट-पट बोल डालते हैं. बीजेपी ने नाना पटोले से अपने इस बयान के लिए जनता से माफी मांगने को कहा है.