नागपुर।(नामेस)। पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत गायकों ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी और दर्शकों की तालियां बटोरीं. भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक आघाडी एवं हार्मोनी इवेंट्स ने ‘जय हिंद’ यह गीतों का शो गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र पुलिस नागपुर द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सांस्कृतिक गठबंधन पूर्व नागपुर के अध्यक्ष और हार्मोनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थने किया था. संचालन श्वेता शैलगांवकर ने किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक बागुल, भरत क्षीरसागर, सहायक फौजदार मोहम्मद मुनाफ, विनोद कांबले, श्रीकांत साबले व स्वाति बोरकर ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत विनोद कांबले ने चिट्ठी आई है गाने से की. मोहम्मद मुनाफ ने पुछकर अश्क अपनी, राही मनवा दुख की चिंता, ऐ मेरे दिल हरदम, कर चले हम फिदा जैसे गीतों का प्रदर्शन किया, जबकि श्रीकांत साबले ने इन्साफ की डगर में, रुक जाना नहीं, जीवन से भरी गीत प्रस्तुत किये. अशोक बागुल ने मेरे देश प्रेमियों, चल अकेला, तेरे जैसा या कहां का प्रदर्शन किया. स्वाती बोरकर ने ऐ मेरे वतन के. चिठ्ठीये पंख और भरत क्षीरसागर ने मेरे देश की धरती, शूर आम्ही सरदार इन गांनो से तालिया बटोरी. गायकों ने ‘जिंदगी मौत ना बन जाए’ गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu