नागपुर।(नामेस)। बजाज नगर पुलिस थाना अंतर्गत वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से जान पहचान के बाद आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया और खुद को कनाडा में इंजीनियर होने की बात बताई. वहां से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया और बाद में अपने अन्य साथियों की मदद से करीब 4,96,800 रुपए की धोखाधड़ी कर डाली. बजाज नगर पुलिस थाना अंतर्गत सामने आए इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है. 29 वर्षीय युवती चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रही है. करीब डेढ़ महीना पहले उसकी पहचान एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से आरोपी जितेंद्र कुमार सिंह से हुई थी. उस समय जितेंद्र ने खुद का पता राजस्थान का बताया था और कनाडा में एक कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करने की बात बताई थी. बातचीत के बाद आरोपी ने युवती से शादी करने का झांसा दिया था और कनाडा से उसके लिए कुछ महंगे गिफ्ट भेजने की बात कही थी. 18 जनवरी को फरियादी के मोबाइल पर दिल्ली से एक फोन आया कि आपका पार्सल दिल्ली में पहुंच गया है और उसको छुड़ाने के लिए कस्टम ड्यूटी अदा करनी पड़ेगी. फ़रियादी को आरोपी ने एक लिंक भेजी. जिसमें बैंक से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर ली. जिसके बाद युवती ने कुछ पैसे भी अदा किए. बाद में आरोपीयों ने उसके खाते से करीब 496800 गायब कर दिए. धोखाधड़ी की बात का पता चलते ही पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu