LIC हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में करीब 13 फीसदी की तेजी देखी गई है. इसकी वजह कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे रहे हैं. कंपनी को दिसंबर 2021 में खत्म हुई तिमाही में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 12.63 फीसदी के उछाल के साथ 389 रुपये पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर, यह शेयर 12.59 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 389 रुपये पर मौजूद है. मोर्टरेज कर्जदाता LIC हाउसिंग फाइनेंस ने गुरुवार को ऐलान किया था कि दिसंबर 2021 में खत्म हुई तिमाही के लिए उसके प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 6 फीसदी बढ़कर 767.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
इसके पीछे वजह ज्यादा कलेक्शन और प्रोविजन में गिरावट रही है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 727.04 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स हुआ था.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने सितंबर में होम लोन बाजार के विस्तार के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक यानी IPPB के साथ करार किया था. कंपनी ने कहा था इस करार के बाद पोस्ट ऑफिस बैंक के 4.5 करोड़ कस्टमर्स अब LIC हाउसिंग फाइनेंस को मिल जाएंगे जहां कंपनी अपने लिए नए बाजार और होमल लोन के नए कस्टमर्स की तलाश करेगी. पूरे देश में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 650 ब्रांच हैं और 1.36 लाख बैंकिंग टच प्वाइंट्स हैं.