मनकापुर के कुणाल अस्पताल में मरीज के परिजनों ने तोड़फोड़ की घटना गुरुवार सुबह की है। आठ से दस लोगों ने अपने एक दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया । अपने दोस्त की मौत के बाद उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की . राहुल इवनाते नाम के 28 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर हालत में मनकापुर इलाके के कुणाल अस्पताल ले जाया गया। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। बाद में उनके परिवार और दोस्तों (मृतक के परिजनों का आरोप) ने आरोप लगाया कि राहुल की मौत अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई. जिसके चलते उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की। साथ ही वहां के साहित्य को नष्ट कर काफी भ्रम फैलाया। हलाकि इस मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है की अस्पताल प्रशासन की कॅज्युएल्टी में जाने के बाद राहुल की डॉ परवेज इन्होने जाँच की। जिस दौरान कोई हलचल नहीं हुई। इसलिए उन्होंने ईसीजी कराया। जिसके बाद वे इस निष्कर्ष पर पोहोचे की राहुल का मृत्यु हो गई है। लेकिन घुस्साये परिजनों ने की मारपीट में डॉ परवेज इनके आंख में चोट आई. वही मृतक के परिजनों ने ईसीजी, मॉनिटर में तोड़फोड़ की। दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दी गईं। परिजनों से मृतक का पोस्टमार्टम कराने को कहा गया। मेयो जाने के बाद वहां ईसीजी भी किया गया। जहा बताया गया की मृतक की पहले ही मौत हो गई थी। घटना में कुल 8 लाख रुपये के अस्पताल के उपकरण तोड़ दिए गए ऐसा कुणाल अस्पताल के संचालक डॉ एस श्रीवास्तव का कहना है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu