नागपुर।(नामेस)। सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा शिल्पीकार बहुउददेशिय कल्याणकारी महिला संस्था ने सोमवार को संत तुकडोजी पुतला रोड, क्रिडा चौक, ईश्वर देशमुख शारीरीक शिक्षण महाविदयालय नागपुर में राष्ट्रीय स्तर रंगोली स्पर्धा का आयोजन. राष्ट्रीय बालिका का दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगों में जागृती लाने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें नवयुवक, युवतियां, छोटे बच्चे एवं महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया व बेहद आकर्षक व सुंदर रंगोलीयां बनाकर अपनी कला व भावनाओं का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि डॉ.शारदा नायडू प्राचार्या ईश्वर देशमुख शारीरीक शिक्षण महाविदयालय नागपुर, बालकृष्ण जेठे वैष्णवी बहुद्देशीय प्रोडयुसर कंपनी नागपुर, संगिता, क्राफ्ट लेक्चरर, हेमंत जकाते कॉलेज नागपुर, कुमारी वैष्णवी डायरेक्टर, हस्तशिल्य प्रोडयुसर कंपनी नागपुर, कुमारी विधी सिनियर क्राफ्ट ट्रेनर, नज्ज फाउंडेशन, संस्था की सचिव शगुफ्ता परवीन, प्रिती पेठे अध्यक्ष, मां जगदंबा बहुद्देशीय महिला संस्था, जफर एहमद डायरेक्टर, एम्ब्रोझरी प्रोडयुसर कंपनी, नागपुर ने 110 प्रतिभागीयों द्वारा बनाई गई रंगोलीयों का अवलोकन कर उनका उत्साह बढ़ाया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागीयों को सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा ऑनलाईन सर्टिफिकेट मिला व संस्था द्वारा प्राईज दिए गए. यह प्रतियोगिता दर्शकों के लिए भी एक उत्साह का स्वरुप बनी रही.चयनित प्रतियोगितार्थियों में पूजा बोडखे, अंकिता किनारकर आदि का समावेश रहा.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu