चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. कैप्टन पटियाला शहर से चुनाव लड़ेंगे. 22 उम्मीदवारों में से 2 माझा से, 3 दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से घोषित किए गए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि दूसरी लिस्ट दो दिन में जारी कर दी जाएगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पहली बार अमरिंदर कांग्रेस छोड़ कर मैदान में उतर रहे हैं. इस बार वे भाजपा के साथ गठबंधन में हैं. पार्टी ने इस बार नौ जट्ट सिख, चार दलित, तीन ओबीसी, पांच हिंदू और एक महिला को टिकट दिया है. पंजाब में इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव मैदान में हैं. भाजपा अपने 35 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त भी 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.