नागपुर।(नामेस)। क्राइम ब्रांच की टीम ने रेती की तस्करी के काले धंधे का पर्दाफाश करते हुए मध्य प्रदेश से राहुल खन्ना नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जाली रॉयल्टी के नाम पर आरोपी रेती घाटों से रेती की तस्करी के इस पूरे गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था. 19 जनवरी 2के दरमियान फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी संतोष बाबू राम गायकवाड (33) के मोबाइल फोन पर मध्यप्रदेश निवासी आरोपी राहुल खन्ना ने फोन कर अवैध रेती की बुक करने के संबंध में जाली रॉयल्टी देने की बात की. बातचीत के बाद उसने एक ट्रक का नंबर दिया. फरियादी ने 9900 फोन पे के माध्यम से आरोपी को दिए.आरोपी ने फरियादी को तहसील करेली जिला नरसिंहपुर ग्राम धरमपुरी मध्य प्रदेश के एक रेती घाट का धन लक्ष्मी मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड नाम से रसीद का एक रॉयल्टी का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा. इस तरह अप्रत्यक्ष रूप से हाजिर नहीं होते हुए भी अवैध रूप से रेती की तस्करी की गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर आरोपी राहुल खन्ना को गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu