‘एसएफजे’ आम लोगों को भी दे रहा धमकी

नई दिल्ली. प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन, सिख फॉर जस्टिस ‘एसएफजे’ जांच एजेंसियों के शिकंजा कसने से घबरा गया है. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा चूक मामले में जांच एजेंसियां जिस तरह से तेजी दिखा रही हैं, उससे खालिस्तानी संगठन का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया है. इसी बौखलाहट में पन्नू वकीलों, मामले की जांच कर रही कमेटी की प्रमुख इंदु मल्होत्रा को धमकी देने के बाद अब मीडिया के जरिए आम लोगों को भी धमकाने लगा है. मीडिया से जुड़े लोगों के पास भेजे संदेश में पन्नू ने गणतंत्र दिवस को लेकर धमकी जारी की है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की चेयरपर्सन रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा को भी एसएफजे ने धमकी दी थी. अपनी धमकी में इस संगठन ने कहा था, इंदु मल्होत्रा को पीएम मोदी की सुरक्षा मामले में हुई चूक की जांच नहीं करने देंगे. इसके साथ ही एसएफजे ने कई वकीलों के पास भी वॉयस संदेश भेजा था. उसमें कहा गया था कि हम सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा चूक मामले की जांच नहीं करने देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *