लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान होते ही सियासी सरगर्मी तेजी पकड़े हुए हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. इसको लेकर लगभग सभी दलों ने अपने पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कुछ सीटों पर अभी माथापच्ची का दौर चल रहा है. वहीं, बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी प्रमुख और आजमगढ़ (यूपी) से सांसद अखिलेश यादव चुनाव मैदान में होंगे. अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश अगर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो वह किस सीट से उम्मीदवार होंगे यह अभी इसका फैसला नहीं हुआ है. आज़मगढ़, मैनपुरी और इटावा समेत कई ज़िलों से समाजवादी पार्टी के लोग उनसे चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu