नए साल के आगाज के साथ ही पहली हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाठोड़ा थानांतर्गत दिघोरी परिसर में सोमवार की रात एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया . बताया जाता है कि 2,000 रुपये को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें 3 आरोपियों ने मिलकर उसे हथियारों से गोदकर हत्या कर दी . मृतक खरबी निवासी रोशन पुरी ( 19 ) बताया गया . पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है . पकड़े गए आरोपियों में नवनाथनगर , खरबी निवासी अनमोल सुखराम मेश्राम ( 21 ) और योगेश्वरनगर निवासी चेतन प्रदीप हरडे ( 23 ) का समावेश है , जबकि उनका साथी पीयूष अब भी फरार . अनमोल कार वॉशिंग सेंटर में काम करता है . रोशन कैटरिंग सर्विस में काम करता था . कई बार दोनों साथ में भी ऑर्डर पर जाते थे . करीब 2 वर्ष पहले रोशन ने अनमोल को 2,000 रुपये उधार दिए थे . लंबा समय बीत जाने के बावजूद अनमोल ने पैसे नहीं लौटाए . रोशन बार – बार उससे पैसे मांग रहा था . कई बार दोनों के बीच विवाद भी हुआ . सोमवार की रात 8 बजे के दौरान अनमोल , चेतन और पीयूष ने रोशन से मुलाकात की . बातचीत करने के बहाने उसे दिघोरी घाट के समीप योगेश्वरनगर में ले गए . वहां तीनों ने उस पर धारदार हथियारों से वार कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए . स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी . खबर मिलते ही वाठोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची . डीसीपी नुरूल हसन ने भी घटना का जायजा लिया . तुरंत 2 डीबी स्क्वाड को आरोपियों की तलाश में रवाना किया गया . पुलिस ने 2 घंटे के भीतर ही 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया . पीयूष की तलाश जारी है .हलाकि इसका दूसरा पहलू ये भी बताया जा रहा है की मृतक का एक लड़की के साथ प्रेम संबंध थे जो लड़की की माँ को ना गावरे थे जिसके चलते लड़की की माँ ने लड़के को मौत के घाट उतारने के लिए सुपारी दी थी। हालांकि ये कितना सच है कितना झूट है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu