नई दिल्ली. दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 15,50,377 हो गई है. इस दौरान कुल 314 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. देश में इस खतरनाक वायरस से अब जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4,86,066 हो गई है. रविवार को शनिवार के मुकाबले 2,369 ज्यादा मामले आए हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट किए गए. इससे अब तक कुल 70,24,48,838 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
कोरोना के अलावा देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. यह आंकड़ा अब 8 हजार के करीब पहुंच गया है. देश में अब इससे संक्रमित लोगों की संख्या 7,743 हो चुकी है. यह नया वायरस 28.17 प्रतिशत की दर से भारत में फैल रहा है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu