नागपुर।(नामेस) कस्टमर केयर नंबर के चक्कर में एक युवती सायबर ठगी का शिकार हुई है. गोधनी निवासी नेहा राजू कटरे बीमा कंपनी मेंं कार्यरत है. नेहा को अपनी ई-मेल आईडी अपडेट करनी थी. उसने गुगल से कस्टमर केयर नंबर हासिल किया. उसपर संपर्क करने पर नेहा की कथित जतीन शर्मा से बात हुई. जतीन ने ई-मेल आई डी अपडेट करने के बहाने नेहा को क्विक एक्सेस अप्प की लिंक भेजी. उसे डाउनलोड करके जानकारी भरने को कहा. ऐसा करते ही नेहा के खाते से 43 हजार रुपए ट्रांसर्फर हो गए. सीताबर्डी पुलिस ने धोखाधड़ी तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu