17 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

नागपुर।(नामेस)। नागपुर शहर में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में फिर एक बार बढ़ोतरी देखी गई है. इसके साथ ही पुलिस दल में भी 17 पुलिसकर्मियों के गुरुवार को पॉजिटिव आने की जानकारी है. नागपुर शहर में पुलिसकर्मियों की पॉजिटिव होने का आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है. जिसमें 5 अधिकारियों का भी समावेश है। हालांकि राहत की बात है कि इन सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना के दोनों इंजेक्शन लग चुके हैं और ये सभी पुलिसकर्मी होम क्वारंटाइन है. नागपुर शहर में गुरुवार को 2086 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमे 17 पॉजिटिव मरीज पुलिस दल से संबंधित हैं. अब तक पुलिस दल में 64 पुलिसकर्मी पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिव हुए हैं. इसमें 5 अधिकारियों का भी समावेश है. नए सामने आए कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों में सदर पुलिस थाना में 3, गिट्टीखदान में एक, पारडी में 1, पुलिस मुख्यालय 4, नवीन कामठी में दो, एमटी में 1, यशोधरा नगर में एक, प्रताप नगर में एक, जरिपटका में एक व वाड़ी में 2 पुलिस कर्मियों का समावेश है. दिन भर लोगों के संपर्क में रहने के कारण पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी करनी पड़ती है. जिसके चलते ही वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी सर्दी खांसी, बुखार के लक्षणों के दिखाई देने के चलते तुरंत कोरोना जांच कर लें. इसके लिए सभी पुलिस थानों में मनपा के सहयोग से कोरोना जांच की सहूलियत भी दी गई है. इन सबके बीच राहत की बात है कि पॉजिटिव आए सभी पुलिसकर्मीयों कोरोना के दोनों इंजेक्शन लगे हैं और अभी वे सभी होम क्वॉरेंटाइन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *