सपा के 46 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

प्रतापगढ़. भारतीय जनता पार्टी तथा राज्य मंत्रिमंडल से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की खुशी मनाना समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के रानीगंज में मिठाई बांटकर जश्न मनाया जा रहा था. ऐसे में कुल 46 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मौर्य द्वारा मंगलवार को पार्टी तथा मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने से उत्साहित सपा के कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्थान पर इकट्ठा होकर मिठाई बांटी और नारेबाजी की. बता दें कि पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले सैनी सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से विधायक हैं. सैनी को स्वामी प्रसाद मौर्य का करीबी माना जाता है और मंगलवार को मौर्य के इस्तीफे के बाद से सैनी के इस्तीफा देने की खबरें भी चर्चा में थीं, लेकिन देर शाम उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करके बीजेपी नहीं छोड़ने की बात कही थी. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी में वापसी से इनकार करते हुए दावा किया कि मंत्री पद से उनके इस्तीफे के बाद राज्य में सत्तारूढ़ दल में भूचाल आ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *