नई दिल्ली. देश में इस समय कोरोना वायरस की तीसरी लहर चल रही है. इससे मुकाबले के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 3 जनवरी से देश में 15 साल से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन डोज दी जा रही है. इस कड़ी में लक्षद्वीप में बड़ा मुकाम हासिल किया है. लक्षद्वीप में 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी पात्र बच्चों का टीकाकरण 100 फीसदी पूरा हो गया है. इसके साथ ही यह केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. लक्षद्वीप के एडमिनिस्ट्रेटर ने 3 जनवरी को बच्चों के वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की थी. लक्षद्वीप के कलेक्टर और सचिव एस.अस्कर अली द्वारा जारी लेटर के अनुसार, राज्य में 15 से 18 साल तक के 3492 बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूल के साथ-साथ हर जगह पर कैंपेन चलाए गए थे. केंद्र शासित प्रदेश में अब प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा रही है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu