नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 277 लोगों की मौत दर्ज की गई है. नए मामलों के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8,21,446 हो गई है, जो देश में कुल संक्रमितों का 2.29 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,58,75,790 हो गई, जिनमें से 3.45 करोड़ ठीक हो चुके हैं. सोमवार के मुकाबले संक्रमण के नए मामलों में मामूली कमी आई है. कल संक्रमण के 1.79 लाख केस आए थे. पिछले 24 घंटों में देश भर में 69,959 मरीज ठीक भी हुए. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 96.36 फीसदी है. वहीं 277 और मरीजों की मौत के बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,213 हो चुकी है, यह कुल मामलों का 1.35 फीसदी है. नए मामलों में पॉजिटिविटी रेट 10.64 फीसदी दर्ज की गई. देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित 428 मरीजों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के अब तक 4,461 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 1,711 लोग ठीक भी हुए. ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में 1,247, राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479, केरल में 350, उत्तर प्रदेश में 275 और गुजरात में 236 हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu