चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा को शनिवार को चंडीगढ़ में संजीवनी मिली. चंडीगढ़ मेयर पद चुनाव में भाजपा की सरबजीत कौर जीत गईं. 14 मतों के साथ वे चंडीगढ़ नगर निगम की नई मेयर चुनी गईं. डिप्टी मेयर पद पर भी भाजपा ने बाजी मारी. भाजपा के पार्षद अनूप गुप्ता को ड्रा के जरिये विजेता घोषित किया गया. उन्होंने आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी रामचंद्र यादव को हराया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के एक वोट को खारिज कर दिया गया जिसके बाद आम आदमी पार्टी के सांसदों ने हंगामा कर दिया. नारेबाजी करते हुए पार्षद मेयर की कुर्सी के पीछे खड़े हो गए. मेयर सरबजीत कौर ने अपना भाषण शुरू किया तो नाराज आप पार्षदों ने उनके माइक की तार निकाल दी. नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद सदन में पुलिस बुला ली गई. पुलिस ने आप पार्षदों को मेयर की कुर्सी के पास से हटाया. मेयर चुनाव में वोट डालने के लिए कांग्रेस के सात और अकाली दल का एक पार्षद नहीं पहुंचा.
सांसद के वोट पर उठे सवाल
वोटिंग की शुरुआत से पहले आम आदमी पार्टी ने किरण खेर के वोट करने के मुद्दे पर सवाल उठाए. आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह दिखाया जाए कि किस एक्ट में लिखा है कि मेयर चुनाव में सांसद वोट कर सकते हैं। इस पर नगर निगम के सचिव ने कहा कि सांसद शुरू से वोट देते हैं. इस पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने कहा कि अगर शुरू से गलत हो रहा है, तो क्या अब भी गलत होगा? वह ऐसा अब नहीं होने देंगे.