अब फिर से होगी ऑनलाइन सभा
राज्य सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से प्रत्यक्ष सभा और बैठकों पर रोक लगाते हुए ऑनलाइन सभा के आयोजन की अनुमति दी है.
दिसंबर के अंतिम दिन लगभग डेढ़ वर्ष बाद नागपुर मनपा की आम सभा पार्षदों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में सुरेश भट सभागृह में हुई थी. 7 घंटे से अधिक समय तक जनता व प्रशासन से जुड़े मसलों पर चर्चा हुई. मनपा चुनाव के पूर्व प्रत्यक्ष सभा लिए जाने से पार्षदों में खुशी थी. पर फिर से रोक लगाए जाने के आदेश से पार्षदों में मायूसी है.राज्य के नगर विकास विभाग के अवर सचिव सचिन सहस्त्रबुद्धे के हस्ताक्षर से सोमवार को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि है कि मुंबई, पुणे सहित राज्य के अन्य हिस्सों में तेजी से कोविड मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में एक जगह लोगों की भीड़ इकट्ठा करना घातक साबित हो सकता है. इस वजह से राज्य के सभी नागपुर महानगरपालिकाओं में आयोजित होने वाली आम सभा, स्थायी समिति और अन्य सभी वैधानिक समितियों की अनिवार्य बैठक प्रत्यक्ष न होकर ऑनलाइन होगी.