कोविड संक्रमित 100 पार
जिले में फिर से संक्रमण बेलगाम होते दिख रहा है. 214 दिनों के बाद जिले में 133 संक्रमित मिले. साथ ही 4 संक्रमितों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई. इसके पहले 7 जून को कोविड के 134 पॉजिटिव मिले थे.
आज मिले संक्रमितों के साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 526 पर जा पहुंची. इनमें शहर के 448, ग्रामीण के 45 और जिले के बाहर के 33 हैं. अब तक जिले में 494326 संक्रमित मिले. जिले में मृतकों की संख्या 10123 पर स्थिर बनी हुई है, जबकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या 10 हो गई.नागपुर जिले में 24 घंटे में 5409 नमूनों की जांच हुई, सोमवार को संक्रमण दर 2.5 फीसदी पर जा पहुंची. शहर में 3792 नमूनों में से 105, ग्रामीण में 1617 नमूनों में से 20 पॉजिटिव आए.
विदेश यात्रा कर लोटे 4 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएट की पुष्टि हुई, चार सक्रमितों में 6 वर्षीय बालक का समावेश है. बालक परिवार के साथ 19 दिसंबर को मुंबई से नागपुर सड़क मार्ग से लौटा था. नमूने देने के बाद वह अमरावती चला गया. आज उसके नमूने में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई, सउदी अरब की यात्रा कर लोटे 28 व 36 वर्षीय पुरुष में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई वहीं इंग्लैंड की यात्रा कर लोटी 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट 24 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी. उसे डिस्चार्ज कर दिया गया..