मुंबई. नए साल के मौके पर मुंबई में सभी पुलिस कर्मियों के शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को अवकाश और साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिए गए हैं. मुंबई में तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेगा. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. मुंबई पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि खालिस्तानी तत्व शहर में आतंकवादी हमले कर सकते हैं, जिसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है. दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का तेजी से प्रसार होने लगा है. इसको देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने राजधानी मुंबई में धारा 144 लागू कर दिया है. धारा 144 लगाने के बाद अब महानगर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान पुलिस ने 30 दिसंबर से सात जनवरी तक रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu