प्रतिबंधित नायलॉन मांजे पर कार्रवाई

 नागपुर।(नामेस)। शहर में पुलिस की प्रतिबंधित नायलॉन मांजा के खिलाफ छापामार कार्रवाई की विशेष मुहिम शुरू है. कोतवाली और तहसील पुलिस की टीम ने दो कार्रवाइयों में छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 3,37,100 रुपए के प्रतिबंधित नायलॉन मांजे  को पकड़ा है. कोतवाली पुलिस की टीम को गोपनीय जानकारी मिली कि दसरा रोड, मांगपूरा निवासी प्रियांक जावलकर (30) ने घर में ही बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नायलॉन मांजा जमा करके रखा है और उसकी बिक्री कर रहे है. इसी सूचना पर पुलिस ने उसके घर में छापा मारकर प्रतिबंधित नायलॉन मांजा पुलिस के हाथ लगा. पूछताछ में प्रियांक ने इस नायलॉन मांजे को कर्नल बाग, नवी शुक्रवारी आरोपी सौरभ हरिश्चंद्र बनोदे (36) से खरीदने की बात स्वीकार की. जिसके बाद पुलिस ने सौरभ बनोदे के घर पर भी छापा मारकर बड़ी मात्रा में नायलॉन मांजा बरामद किया है. आरोपियों के पास से करीब 196 चकरी नायलॉन मांजा जिसकी कीमत 138400 बताई जा रही है मिली है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दूसरी कार्रवाई तहसील पुलिस की टीम ने गांधी बाग गार्डन के पास अंजाम दी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक प्रतिबंधित नायलॉन मांजा के साथ एक दुपहिया गाड़ी पर आने वाला है. टीम ने छापामार कार्रवाई कर मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद तौकीर अब्दुल रहीम (21) को एक दो पहिया गाड़ी पर करीब  188 चकरी प्रतिबंधित नायलॉन मांजा ले जाते हुए सीए रोड गांधी बाग गार्डन के पास पकड़ा है. पकड़े गए माल की कुल कीमत करीब एक लाख 98 हजार 700 रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने इस माल को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मुंबई से बुलाने की बात स्वीकार की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *