मुंबई. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और बीजेपी विधायक नितेश राणे के खिलाफ गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. 12 दिनों पहले महाराष्ट्र के कंकावली में संतोष परब नाम के शख्स पर चार अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो हमले के तार बीजेपी नेता नारायण राणे के बेटे नितेश राणे तक जा पहुंचे.इसके बाद पुलिस ने राणे के खिलाफ समन भी जारी किया था. इसके बावजूद वे अभी तक पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं, जिसके बाद बुधवार को कंकावली पुलिस की एक टीम राणे के घर पहुंची और पेशी का नोटिस घर के बाहर चिपका कर चली गई. यह पूरा मामला सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव से जुड़ा हुआ है. सिंधुदुर्ग जिला बैंक की 19 सीटों पर कुछ दिनों बाद चुनाव होने हैं, जिसमें कभी नारायण राणे के बेहद करीब रहे सतीश सावंत अब उनके बेटे यानी नितेश राणे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.सतीश सावंत के चुनाव प्रचार का काम संतोष परब देख रहे थे और 18 दिसंबर को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था. गिरफ्तारी की तलवार लटका देख नितेश राणे ने एंटीसिपेटरी बेल के लिए अर्जी लगाई है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu