श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस के बेड़े में नए हथियार शामिल हो गए हैं. बता दें 3 ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल को बेड़े में शामिल किया गया है. इसकी जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर पुलिस को दी गई है. यह 3 ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल जम्मू संभाग के उधमपुर – रियासी रेंज, पूंछ-राजौरी रेंज और डोडा-किश्तवार रेंज में भेजी जा रही है. आतंकियों का काल बन ये यंत्र काम करें और साथ में लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन के वक्त भी यह ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल का इस्तेमाल किया जा सकता है. जम्मू कश्मीर पुलिस कश्मीर में आतंक के खिलाफ किस तरीके से काम कर रही है यह बात किसी से छुपी नहीं है. वही आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के वक्त अब इनको इन जिलों में यह कमांड व्हीकल काम आएगी. अब जम्मू-कश्मीर पुलिस के बेड़े में यह गाड़ी का शामिल होना जाहिर तौर पर आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में काफी मददगार साबित होगी, साथ में पुलिस को कैसे हाईटेक और मॉडर्न इक्विपमेंट से लैस किया जा रहा है उसकी एक मिसाल है यह ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल. ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल कहने को तो यह गाड़ी बुलेट प्रूफ है लेकिन इसकी खासियत काफी ज्यादा है. 14 सीसी टीवी कैमरे के साथ साथ पीटीझेड कैमरे इस गाड़ी में लगे हुए हैं जो कि रात के समय भी काम कर सकते हैं. 1/3 किलोमीटर तक यह कैमरे हर एक मोमेंट को पकड़ने की क्षमता रखता है और यह गाड़ी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में काम में लाई जाएगी.
कई आधुनिक टेक्नोलॉजी से है लैस
‘ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल’ में रडार सिस्टम भी लगाया गया है साथ में इसके टायर पर अगर गोली भी लगती है तो गाड़ी फिर भी चल सकती है. इस गाड़ी के अंदर पूरा ऑपरेशन मॉनिटर किया जा सकता है साथ में इस गाड़ी में जवानों के लिए रहने की भी सुविधा है 4 से 5 जवान ऑपरेशन के वक्त इस गाड़ी में आराम भी कर सकते हैं.