नागपुर।(नामेस)। अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 2 वृध्दों सहित 3 की मौत हो गई. सोमवार को 2 वाहन चालकों ने वृद्धों को टक्कर मार दी. दोनों की उपचार मिलने से पहले ही मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में जख्मी हुए दुपहिया वाहन सवार ने उपचार के दौरान दम तोड़ा. पाचपावली थाना अंतर्गत तांडापेठ निवासी गुलाबीबाई गणपतराव चावड़े (70) सोमवार की दोपहर 12 बजे के दौरान अपने घर के सामने चूल्हे पर पानी गरम कर रही थी. इसी दौरान परिसर में रहने वाले सुरेश चावड़े (68) ने अपनी वैन क्र. एम.एच.32-सी.3126 लापरवाही से चलाते हुए गुलाबीबाई को जोरदार टक्कर मार दी. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना वाड़ी थाना क्षेत्र में हुई. मृतक विकासनगर निवासी गुलाबराव सोनेकर (78) है. गुलाबराव अमरावती रोड पर सुगंधा मोबाइल शॉपी के सामने से रास्ता पार कर रहे थे. इस दौरान निजी ट्रैवल्स (क्र.एम.एच.14/सी.डब्लू.3874)के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. गुलाबराव को उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने गुलाबराव के बेटे प्रफुल की शिकायत पर मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरु कर दी है.
दुपहिया सवार की उपचार के दौरान मौत
अजनी थाना अंतर्गत बेसा-मानेवाड़ा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी हुए दुपहिया वाहन सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक प्रयासनगर, बेसा निवासी मनोज थोटे (42) है. 9 दिसंबर की सुबह 9 बजे के दौरान मनोज अपने दुपहिया वाहन (क्र.एम.एच.49/बी.एन.4603) पर बेसा से मानेवाड़ा चौक की ओर जा रहे थे. न्यू विदर्भ हार्डवेयर के सामने अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और फरार हो गया. मनोज को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था. सोमवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.