नई दिल्ली. ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ लड़ाई में व्यक्तिगत सतर्कता और अनुशासन देश की बड़ी ताकत हैं.
मोदी ने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में कहा कि भारत ने अपनी टीकाकरण मुहिम में ‘अभूतपूर्व सफलता’ हासिल की है, लेकिन वायरस के नए स्वरूप के कारण सतर्क रहने की आवश्यकता है. कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करें. मोदी ने कहा, ‘हमारे वैज्ञानिक इस नए ओमिक्रॉन स्वरूप पर लगातार नजर रख रहे हैं. उन्हें हर रोज नए आंकड़े मिल रहे हैं और उनके सुझावों के आधार पर कदम उठाए जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ लड़ाई में व्यक्तिगत सतर्कता और अनुशासन देश की बड़ी ताकत हैं. हमारी सामूहिक ताकत कोरोना वायरस को हराएगी. हमें जिम्मेदारी की इस भावना के साथ 2022 में प्रवेश करना है.’ पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की उस चिट्ठी का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने औसत से असाधारण बनने का मंत्र दिया था. वरुण ने लिखा था कि अगर वो एक भी विद्यार्थी को प्रेरणा दे सके, तो ये भी बहुत होगा. लेकिन, आज मैं कहना चाहूंगा, उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया है. उनका पत्र भले ही केवल विद्यार्थियों से बात करता हो, लेकिन उन्होंने हमारे पूरे समाज को संदेश दिया है. अपने संबोधन के बीच उन्होंने एक वीडियो प्ले किया गया.इसमें ग्रीस के बच्चों ने वंदे मातरम् की शानदार प्रस्तुति दी. पीएम ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि दोनों देशों के आपसी संबंध कितने बेहतर हैं. पीएम ने वैक्सीनेशन पर कहा कि देश ने 140 करोड़ डोज लगाकर बड़ा लक्ष्य हासिल किया है. यह गर्व की बात है.
लोगों ने मिलकर सबसे बड़ी महामारी को हराया
मोदी ने कहा कि ये जनशक्ति की ही ताकत है कि सबकी कोशिशों से हम 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सके हैं. कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट का हमारे वैज्ञानिक लगातार अध्ययन कर रहे हैं. हर रोज मिल रहे डेटा के आधार पर काम किया जा रहा है. लेकिन हमें सजग और अनुशासित रहना है.
जल्द लगेगी डीएनए वैक्सीन
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जल्द ही देश में नेजल वैक्सीन और दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि महामारी को हराने के लिए मास्क पहनने जैसे उपायों को अपनाएं रखना जरूरी है.