नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,650 नए केस दर्ज किए गए है जो कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम हैं. वहीं, पिछले एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण से 374 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल 4,79, 133 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 7,051 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद देश में अब तक 3,42,15,977 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.एक्टिव केस कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम हैं. फिलहाल यह 77,516 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के 57,44,652 डोज लगाए गए, जिसके साथ देश में वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 1,40,31,63,063 डोज दिए जा चुके हैं. अगर ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक भारत में ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं. देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu