नागपुर।(नामेस)। हसनबाग कुख्यात शाहरुख उर्फ कसाई और उसके 9 साथियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से दक्षिण नागपुर के अपराधियों में दहशत मची हुई है. कसाई के साथू मो. नदीम उर्फ नद्दू मो. इब्राहीम (22) शेख जावेद उर्फ गोलू सैयद अकरम (19) शेख ऐफाज शेख असलम (23) शेख बशीर शेख अकील (19), शहेबाज खान शेख खान (20) वसंता उर्फ विक्की योगराज फरकुंडे (20) सोहेल अली हसन अली (20) तनवीर अली अहन अली (20) तथा फरदीन खान फिरोज खान (20) है. आरोपियों ने 23 अक्तूबर की रात इरफान उर्फ भोला रउफ खान को जानलेवा हमला करके जख्मी कर दिया था. हसनबाग परिसर में चल रही गैंगवार के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था. भोला के मां की शिकायत पर नंदनवन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा दंगे का मामला दर्ज किया था. वारदात के बाद से शाहरूख कसाई, नद्दू, गोलू, ऐफाज, बसीर तथा शेहबाज फरार है. विक्की, सोहेल, तन्वीर तथा फरदीन गिरफ्तार हुए है. फिलहाल जेल में है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज थे. उनकी नंदनवन थाना परिसर में काफी दहशत थी. इसे देखते हुए जोन चार के डीसीपी नुरुल हसन ने आरोपियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई करने की सिफारिश की. गुरुवार को मकोका को मंजूरी देते हुए जांच एसीपी गणेश बिरादार को सौंपी गई.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu