लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट, 2 की मौत

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना के जिला कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं धमाके में कम से कम 4 लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट की तीसरी मंजिल पर यह संदिग्ध ब्लास्ट हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहुंचकर जांच में जुट गई है. जांच के लिए एनआईए भी पहुंच रही है. वहीं घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. घटना के बाद एनआईए की टीम मौके पर रवाना हो गई है. धमाके को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई. वहां मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम भी शुरुआती जांच के लिए लुधियाना कोर्ट जा रही है. इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. धमाके के कारण ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर में यह विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. एक क्षत-विक्षत डेड बॉडी वॉशरुम में मौजूद है. आशंका जताई जा रही है यह बॉडी आत्मघाती हमलावर की हो सकती है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

राष्ट्रविरोधी हरकत: सीएम
घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने लुधियाना की ओर रुख किया. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं. सरकार अलर्ट पर है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *