नागपुर।(नामेस)। पूर्व महापौर नंदा जिचकर ने शनिवार को सप्तक, पुणे फिल्म फाउंडेशन, नागपुर महानगरपालिका और ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पांचवें दो दिवसीय ‘ऑरेंज सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर फिल्म गुरू समर नखाते, ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.चंद्रशेखर मेश्राम, ‘गोत’ फिल्म के निर्देशक शैलेंद्र बागडे, ‘फिरस्त्या’ फिल्म के निदेशक विठ्ठल भोसले उपस्थित थे. गायत्री नगर में आईटी पार्क स्थित पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के कविकुलगुरु कालिदास हाल में दो दिन तक विभिन्न फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व महापौर नंदा जिचकार ने ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.चंद्रशेखर मेश्राम के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए पहल करना शहरवासियों के लिए गर्व की बात है। ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम ने अपने परिचयात्मक भाषण में उत्सव की अवधारणा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को शिक्षित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा विकसित करने हेतु प्रोत्साहित करना है. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका। हालांकि, मार्च 2022 में डॉ. मेश्राम ने छठा ऑरेंज सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने का फैसला किया. फिल्म गुरु समर नखाते ने फिल्म, कहानी, निर्देशन और अभिनय की बारीकियों पर मार्गदर्शन किया और विस्तार से बातचीत की.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu