नागपुर। (नामेस)। आरपीएफ ने रेल टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ थाना नागपुर एवं आरपीएफ अखुशा ने संयुक्त रूप से आपले सरकार सेवा केंद्र डिगडोह देवी, नागपुर पर छापामार कार्रवाई की. यहां हिंगना रोड, बंसीनगर निवासी उमेश सिंह (33) राजपूत रेलवे की ई-टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त पाया गया. इस दौरान घटनास्थल से 15 पुराने रेल आरक्षण ई- टिकट कुल कीमत करीब 20,941 रुपये बरामद किए गए. साथ ही एक कंप्यूटर और उसके उपकरण, सैमसंग कंपनी का मोबाइल कुल सामान की कीमत लगभग 27,550 रुपये जब्त किए गए. इस प्रकार कुल जब्त सामानों की कीमत 48,491 रुपये है. पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी के खिलाफ आरपीएफ थाना नागपुर में रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच उपनिरीक्षक विनोद खरमाटे द्वारा की जा जारी है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu