नई दिल्ली. संसद में बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा में विपक्षी सांसद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ एसआईटी रिपोर्ट पर आक्रामक नजर आए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि एसआईटी की रिपोर्ट के बाद हम इस मामले को सदन में उठाना चाहते हैं. हमने कहा है कि इस पर कम से कम संसद में चर्चा तो होनी चाहिए, लेकिन चर्चा की अनुमति नहीं मिल रही है. मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा तो होना ही चाहिए. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. हम मांग करते हैं कि सरकार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करे. वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के. सुरेश ने अजय मिश्र से तुरंत पद छोड़ने की मांग की, ताकि लखीमपुर खीरी हिंसा में निष्पक्ष जांच की जा सके और किसानों को न्याय दिलाया जा सके. टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर राज्यसभा में चर्चा की मांग को लेकर नोटिस दिया है. बता दें कि बुधवार से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू हुआ है, जिसमें सपा, बसपा और कांग्रेस के सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu